लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार जेम्स केरेटानी ने न्यूपोर्ट बीच चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पेस-केरेटानी ने सेमिफाइनल मैच में मार्सेलो अरेवालो और मिगुएल एंजेल की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अमेरिक में चल रहे इस टूर्नामेंट में पेस-केरेटानी और मार्सेलो-मिगुएल के बीच सेमिफाइनल का मुकाबला खेला गया। जिसमें पेस-केरेटानी की जोड़ी ने सीधे सेटों में मार्सेलो-मिगुएल की जोड़ी को 6-3, 6-3 हरा दिया। सेमिफाइनल का यह मुकाबल एक घंटे और 10 मिनट तक चला।
फाइनल मुकाबले में अब पेस-केरेटानी की जोड़ी गैरवरीय ट्रीट हुवेय-डेनिस कुंदाल की जोड़ी से भिड़ेगी। आपको बता दे कि लिएंडर पेस ने अपने शानदार युगल करियर में चैलेंजर स्तर के 24 खिताब के अलावा 18 ग्रैडस्लैम ट्राफी भी जीते हैं।