बिकवाली से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई

बिकवाली से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती लाभ गंवाते हुए 21 अंक की बढ़त के साथ 35,557 अंक पर बंद हुआ।  कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले बिकवाली के सिलसिले से बाजार ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,806 अंक पर बंद हुआ।

बैंकिंग शेयरों ने दिखाई ताकत
बीएसई के 20 में से केवल चार सेक्टरों में तेजी रही। इनमें सबसे अधिक बैंकिंग में 0.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। तेल और गैस 0.15 फीसदी, उपभोक्ता सेवाएं 0.06 फीसदी और वित्त 0.04 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए। वहीं  उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु से जुड़े शेयरों में सबसे अधिक  2.5० फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा।  दूरसंचार 1.14 फीसदी, औद्योगिक 0.97 फीसदी, वाहन 0.93 फीसदी और पूंजीगत वस्तुएं 0.81 फीसदी गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान देने वाले शेयरों में शामिल रहे।

छोटे शेयर धड़ाम
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में ज्यादा गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 144 अंकों की गिरावट के साथ 16,200 अंक पर बंद हुआ। और स्मॉलकैप सूचकांक 178 अंकों की गिरावट के साथ 17,640 पर बंद हुए।

इस ऊंचाई तक पहुंच गया था सेंसेक्स 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 35,556 अंक पर खुला और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से 35,643 अंक तक गया।  हालांकि, बीच-बीच में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 21 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,835 से 10,775 अंक के दायरे में रहा।

आंकड़ों पर बाजार की नजर
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले बाजार में सतर्कता का माहौल था। कर्नाटक चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे। ज्यादातर एग्जिट नतीजों में सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा संघर्ष होने की संभावना जताई गई है। इस बीच, अप्रैल मे थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं मार्च महीने की औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर पांच महीने के निचले स्तर 4.4 प्रतिशत पर आ गई है। इसके आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे। इन आंकड़ों का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा। इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,163.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 325.44 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up