रुझानों से उछला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में हुई बढ़ोत्तरी

रुझानों से उछला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में हुई बढ़ोत्तरी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का सीधा असर देश के शेयर बाज़ार पर भी दिखाई दिया। मंगलवार की सुबह सेंसेक्स 225 अंक ऊपर चढ़कर 35,782 पर पहुंचा जबकि निफ्टी 57 अंकों के उछाल के साथ 10,864 पर आ गया।

हालांकि, उसके कुछ देर बाद ही सेंसेक्स में 161 जबकि निफ्टी में 42 अंक की गिरावाट दर्ज हुई। गौरतलब है कि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती लाभ गंवाते हुए 21 अंक की बढ़त के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ था।

उधर, अप्रैल मे थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई। जबकि, मार्च महीने की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटकर पांच महीने के निचले स्तर 4.4 प्रतिशत पर आ गई है। इसके आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे।

इस बीच , ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के शेयर चढ़ गए। पेट्रोल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 21 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ( बीपीसीएल ) का शेयर 0.90 पतिशत , हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ( एचपीसीएल ) का 0.74 प्रतिशत तथा आयल इंडिया का 0.49 प्रतिशत चढ़ गया। इंडियन आयल कारपोशन के शेयर में 0.38 प्रतिशत का नुकसान रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up