बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में है। सजंय दत्त पर बनी इस बॉयोपिक में रणबीर कपूर लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म के टीजर के बाद फिल्म में संजू का रोल निभा रहे रणबीर के लुक और एक्टिंग की काफी तारीफें हो रही हैं। फिल्म का ट्रेलर अभी आना बाकी है लेकिन टीम फिल्म के प्रमोशन में अभी से जुट गई है। संजू के प्रमोशन के दौरान राजकुमार हिरानी से लोगों द्वारा एक ही सवाल बार-बार किया जा रहा है और वे ये है कि वे संजू को लेकर मुन्नाभाई-3 कब बना रहे हैं। उन सभी को जवाब देते हुए हिरानी ने कंफर्म कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म मुन्नाभाई-3 ही होगी। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रीप्ट पर काम शुरू हो चुका है।
हिरानी ने बताया कि हमारे पास एक बेहतरीन आइडिया है, बस उसे स्क्रीप्ट के तौर पर तैयार करना है। उल्लेखनीय है कि पहले राजू हिरानी ‘मुन्नाभाई चले अमेरिका’ नाम की फिल्म भी बना रहे थे लेकिन फिल्म शुरू नहीं हो पाई थी क्योंकि संजय दत्त को मुंबई बमकांड से जुड़े मामले में जेल जाना पड़ा और फिर हिरानी पीके बनाने में जुट गए। अब इस फिल्म के लिए कुछ अलग ही कहानी लिखी जा रही है। राजकुमार हिरानी ने बताया कि फिल्म के पांच आधे-आधे ड्राफ्ट तैयार हैं लेकिन वह और उनके लेखक अभिजात जोशी इसको लेकर कुछ संतुष्ट नहीं हैं इसलिए एक नए आइडिया पर काम शुरू किया है जो जल्द ही स्क्रीप्ट बनकर तैयार हो जाएगा।