सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा यूजर्स के डाटा का गलत इस्तेमाल करने के बाद कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत फेसबुक ने डाटा चोरी कर उनका गलत इस्तेमाल करने वाले 200 एप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। नई नीतियों के तहत फेसबुक ने यह कदम उठाया है।
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने डाटा चोरी का मामला सामने आने के बाद डाटा का गलत इस्तेमाल करने वाले एप की पड़ताल करने की बात कही थी। इसका मकसद यूजर्स तक इन एप की पहुंच को घटाना था। फेसबुक के उत्पाद साझेदारी उपाध्यक्ष इम आर्किबोंग ने बताया कि जांच का काम तेजी से चल रहा है। यह काम दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में फेसबुक डाटा तक पहुंच रखने वाले एक-एक एप की जांच हो रही है। दूसरे चरण के तहत जहां हमें संदेह होगा, हम पूछताछ करेंगे। इस दौरान ऐसे एप और उसके पास मौजूद डाटा और उसकी पहुंच को लेकर विस्तृत सवाल-जवाब किए जाएंगे।