मणिपुर-गोवा चुनाव की गलती नहीं दोहराएगी कांग्रेस

मणिपुर-गोवा चुनाव की गलती नहीं दोहराएगी कांग्रेस

कांग्रेस ने एक बार फिर दावा किया है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल होगा। पर इसके साथ पार्टी ने ‘प्लान-बी’ भी तैयार कर लिया है। गोवा और मणिपुर से सबक लेते हुए कांग्रेस कर्नाटक में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। इसलिए प्लान-बी के तहत वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत बेंगलुरु पहुंच गए हैं।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त है। पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल होगा। पूर्ण बहुमत के इन दावों के बीच कांग्रेस ने प्लान-बी भी तैयार कर रखा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, यदि पार्टी को विधानसभा में पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है, तो दूसरी रणनीति पर कांग्रेस आगे बढ़ेगी।

क्या है प्लान बी : प्लान-बी के तहत कांग्रेस निर्दलीय विधायकों को साथ लेकर बहुमत का जादुई आंकड़े तक पहुंचने की कोशिश करेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पांच-छह निर्दलीय उम्मीदवार जीत सकते हैं। इनमें से तीन-चार कांग्रेस के बागी उम्मीदवार हैं। ऐसे में पार्टी ने इन उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। ताकि, जरूरत पड़ने पर मदद ली जा सके।

गोवा-मणिपुर में चूकी थी कांग्रेस:   गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद सरकार बनाने में पिछड़ गई थी। मणिपुर में 60 में से कांग्रेस को 28 सीट, जबकि भाजपा ने 21 सीट जीती थी। पर भाजपा सरकार बनाने में सफल रही। वहीं, 40 सीट वाली गोवा विधानसभा में भी कांग्रेस को 17 सीटें मिली थीं। जबकि भाजपा 13 सीटों पर जीती।  पर दोनों राज्यों में भाजपा दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने में कामयाब हुई।

मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेगा : खड़गे
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे ने सोमवार क कहा कि दलित मुख्यमंत्री का मुद्दा मीडिया का बनाया हुआ है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस विधायक दल और पार्टी का हाईकमान तय करेगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। खड़गे ने कलबुर्गी में पत्रकारों से कहा, यह मुद्दा मीडिया ने हम लोगों ( कर्नाटक कांग्रेस नेताओं) के बीच मतभेद पैदा करने के लिए बनाया है। हमें मालूम है कि इस मसले पर उच्च कमान फैसला लेगा। अब नतीजे आने में मात्र 12 घंटे बचे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं की राय में कोई अंतर नहीं है। माना जा रहा है कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है और वह किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाती है, तो इसके लिए खड़गे एक प्रमुख दावेदार होंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up