देवेगौड़ा की पार्टी JDS के किंगमेकर बनने के मंसूबे नाकाम

देवेगौड़ा की पार्टी JDS के किंगमेकर बनने के मंसूबे नाकाम

karnataka election 2021 live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ गई है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) या जेडीएस के किंगमेकर बनने का मंसूब नाकाम होते लग रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में ये दिखाया गया था कि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में रहेगी।

करीब पौने 11 बजे तक के रुझानों में बीजेपी 115, कांग्रेस 60 और जेडीएस+ 44 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में सरकार बीजेपी की बनती नजर आ रही है। बहुमत के लिए 112 सीट की आवश्यकता है।

जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा और उनके बेटे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी किंग बनने के खेल में माहिर हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने 20.09 फीसदी वोट वोट के साथ 40 सीटें जीतीं। 2008 में उसने 28 सीटें जीतीं। 2004 में देवगौड़ा की पार्टी ने 20.07 फीसदी मतों के साथ 59 सीटें जीतीं।

जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह स्वीकार किया है कि 2021 का यह चुनाव उनकी पार्टी के लिए जीवन-मरण का सवाल है।

1985 के बाद से कर्नाटक की जनता ने किसी राजनीतिक दल में लगातार दो बार भरोसा नहीं जताया है। अंतिम बार रामकृष्ण हेगड़े की अगुवाई में जनता दल की लगातार दूसरी बार सरकार बनी थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up