चमोली जिले में भारी बारिश के दौरान लामबगड़ में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से प्रशासन को बदरीनाथ यात्रा साढ़े तीन घंटे रोकनी पड़ी। टिहरी के नैनबाग में तूफान से एक पेड़ के सड़क पर गिर जाने से यमुनोत्री यात्री डेढ़ घंटे फंसे रहे। उधर, मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के सात जिलों में तूफान की चेतावनी दी है। राज्य आपदा कंट्रोल रूम ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी कर तूफान के दौरान राहत और बचाव कार्यों के लिए तत्पर रहने को कहा है।
भूस्खलन के बाद रोके यात्री
रविवार दोपहर ढाई बजे भारी बारिश के बाद लामबगड़ में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने शुरू हो गए। इस पर प्रशासन ने जोशीमठ और पांडुकेश्वर में यात्रियों की करीब तीन सौ गाड़ियों को रोक दिया। उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि शाम को बारिश *रुकने के बाद यात्रियों को रवाना कर दिया गया।
चारधाम की चोटियों पर बर्फबारी
रविवार दोपहर बाद बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई।
सौ यात्री गाड़ियों को जोशीमठ और पांडुकेश्वर में रोका
मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, यूएस नगर, पिथौरागढ़, चम्पावत जिलों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में देर रात से अगले 24 घंटों तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा कंट्रोल रूम की ओर से सभी जिलाधिकारियों को जारी अलर्ट में तूफान की स्थिति में राहत बचाव का कार्य उच्च स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं।
हार्ट अटैक से तीन यात्रियों की मौत
केदारनाथ यात्रा पर जा रहे दो तीर्थयात्रियों की गौरीकुंड और जंगलचट्टी के पास हार्ट अटैक से मौत हो गई। नेमी चन्देल (63) अजमेर, राजस्थान और हीरालाल (55) उज्जैन मध्य प्रदेश के निवासी थे। केदारनाथ यात्रा शुरू होने से अब तक करीब 11 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। उधर, कर्णप्रयाग के पास लंगासू में शनिवार शाम छत्तीसगढ़ के एक यात्री दशरथ साहू निवासी दुर्ग, छत्तीसगढ़ की मौत हो गई।
अल्मोड़ा-बागेश्वर में अंधड़ के साथ बारिश
कुमाऊं में रविवार देर शाम अचानक मौसम बदल गया। पिथौरागढ़, मुनस्यारी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, हल्द्वानी, जसपुर, काशीपुर समेत कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। जसपुर में अधंड़ में कार पर पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए। बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मुनस्यारी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल में देर शाम तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। ऊधमसिंह नगर के जसपुर में आंधी से कार पर पेड़ गिरने से पिता पुत्र घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हल्द्वानी में भी देर शाम करीब सात बजे अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। ब्योरा .