सोना 100 रुपये और सस्ता हुआ, चांदी की चमक भी फीकी पड़ी

सोना 100 रुपये और सस्ता हुआ, चांदी की चमक भी फीकी पड़ी

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मिश्रित रुख रहने के बीच जेवराती मांग कमजोर पड़ने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये लुढ़ककर 31,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 185 रुपये की गिरावट के साथ 39,385 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

मांग घटने से दाम धड़ाम
स्थानीय बाजार में मांग की सुस्ती से दोनों कीमती धातुओं के भाव गिर गए। सोना 99.99 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशः 31,350 रुपये और 31,200 प्रति 10 ग्राम पर आ गई। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि, 24,800 रुपये पर स्थिर रही। सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग में आई कमी से चांदी भी फीकी पड़ी है। चांदी तैयार 125 रुपये फिसलकर 39,385 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 80 रुपये सस्ती होकर 38,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव अपरिवर्तित रहे। वे क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा बिके।

डॉलर की मजबूती ने बनाया कीमतों पर दबाव
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई तेजी से वैश्विक स्तर पर पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। डॉलर के मजबूत होने से दुनिया की अन्य मुद्राओं में सोने-चांदी का आयात महंगा हो जाता है। इससे मांग घटती है जिससे सोने-चांदी के दाम घट जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन में सोना 2.55 डॉलर की गिरावट के साथ 1,318.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। विदेशी बाजारों में चांदी 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 16.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up