गाड़ी में डाला गया कम पेट्रोल-डीजल, तो आपको सूचना देगा ये डिवाइस

गाड़ी में डाला गया कम पेट्रोल-डीजल, तो आपको सूचना देगा ये डिवाइस

शहर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में मैकेनिकल विभाग के पीएचडी छात्रों ने एक खास तरह की डिवाइस (फ्यूल क्वांटिफायर) तैयार की है जिसकी मदद से आम आदमी भी पेट्रोल पंप पर होने वाली घटतौली को आसानी से पकड़ लेगा।

इस खास डिवाइस (फ्यूल क्वांटिफायर) और मोबाइल में डाउनलोड एप्लीकेशन की मदद से अब कोई भी व्यक्ति पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल लेते समय घटतौली के खेल को पकड़ लेगा। इस उपकरण को तैयार करने वाले पीएचडी के छात्र माधवराव लोंधे ने बताया कि उन्होंने इस डिवाइस को एक अन्य पीएचडी छात्र महेंद्र कुमार गोहिल की मदद से मैकेनिकल विभाग के प्रो. नचिकेता तिवारी की देखरेख में तैयार किया है।

लोंधे ने बताया कि कोन आकार में तैयार डिवाइस को कार या बाइक के फ्यूल टैंक में इस तरह से लगाया (इन्स्टाल) जाएगा कि पेट्रोल या डीजल पंप मशीन का नोजल डिवाइस के अंदर से होते हुए टंकी में जाएगा तथा सर्किट में एक छोटी सी बैट्री भी लगेगी। फ्यूल टैंक में इन्स्टॉल उपकरण को ब्लू-टूथ या फिर वाई फाई के द्वारा मोबाइल में डाउनलोड एक खास एप्लीकेशन से जोड़ा जाएगा जिसके पश्चात फ्यूल रीडिंग कुछ ही सेंकेंड में मोबाइल स्क्रीन पर अपने आप प्रदर्शित हो जाएगी।

लोंधे का यह भी कहना है कि अलग से एक स्क्रीन डैशबोर्ड पर भी लगाई जा सकती है। फ्यूल क्वांटिफायर डिवाइस प्रति यूनिट टाइम के हिसाब से तेल की माप करती है। लोंधे ने आगे बताया कि इस डिवाइस को बनाने में अभी 2000 से 2500 रुपये की लागत आ रही है किन्तु जब यह अधिक मात्रा में तैयार की जाएगी तो इसकी लागत 1000 रुपये से भी कम हो जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up