अमेरिका की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन,

अमेरिका की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन,

अमेरिका की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जो कि एक महिला थी का निधन हो गया। पेंसिल्वेनिया निवासी डेलफीन गिब्सन की 114 वर्ष की आयु में मौत हो गई है। उनके निधन को लेकर ‘रॉबर्ट डी हेल्थ फ्यूनरल होम’ का कहना है कि देश की सबसे बुजुर्ग महिला डेलफीन गिब्सन का बुधवार को निधन हुआ है।

बताया गया है कि डेलफीन 100 वर्ष की आयु से ही वर्ष 2004 से हंटिंगडन नर्सिंग होम में रह रही थीं। उन्होंने अपनी लंबी आयु के लिए भोजन, भगवान में विश्वास और अपने चर्च को वजह बताया था। डेलफीन का जन्म दक्षिण कैरोलिना के रिजवे में 17 अगस्त 1903 को हुआ था। वर्ष 1958 में उन्होंने टेलर गिब्सन से शादी की।

आपके बता दें कि पिछले महीने दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान का दक्षिणी जापान के एक अस्पताल में निधन हो गया था। नबी नाम के इस शख्स की उम्र 117 साल थी। नबी का जन्म 4 अगस्त 1900 में जापान में हुआ था। बताया जाता है कि नबी की पांच पीढ़ियों में 160 से ज्यादा वंशज हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up