रीयल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार को झटका

रीयल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार को झटका

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 35,246 अंक पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 10,716 पर बंद हुआ। रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई।

छोटे शेयर भी टूटे
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 251 अंकों की गिरावट के साथ 16,279 पर बंद हुआ। जबकि छोटे शेयरों वाला स्मॉलकैप सूचकांक 245 अंकों की गिरावट के साथ 17,839 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में ज्यादा नुकसान
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रीयल्टी में सबसे अधिक 2.02 फीसदी का नुकसान हुआ। जबकि ऊर्जा 1.55 फीसदी और स्वास्थ्य सेवाएं 1.52 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुए। उपभोक्ता सेवाएं 1.38 फीसदी और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं 1.27 फीसदी गिरावट के साथ नुकसान वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे।

बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34 अंकों की तेजी के साथ 35,354 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,500 के ऊपरी और 35,203 के निचले स्तर को छुआ। एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 38 अंकों की तेजी के साथ 10,779 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,785 के ऊपरी और 10,705 के निचले स्तर को छुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up