2021 Indian Premier League DD vs SRH पंत ने जड़ी IPL की 50वीं सेंचुरी

2021 Indian Premier League DD vs SRH पंत ने जड़ी IPL की 50वीं सेंचुरी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में गुरुवार को रिषभ पंत ने जो पारी खेली, वो आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गई। पंत ने 63 गेंद पर 128 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन बनाए, जिसमें से 128 रन तो पंत के बल्ले से निकले थे। पंत की इस पारी में वैसे तो कई रिकॉर्ड्स बने, लेकिन ये 10 दमदार रिकॉर्ड्स जानकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा।

चलिए एक नजर रिषभ पंत के 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर…

1- इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रिषभ पंत बन गए हैं। पंत ने इस साल टी20 में 962 रन बनाए हैं, दूसरे नंबर पर 830 रनों के साथ डार्सी शॉर्ट हैं और तीसरे नंबर पर 792 रनों के साथ शेन वॉटसन।

2- आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे पहले 500 रनों का आंकड़ा छूने वाले रिषभ पंत ही हैं। पंत के सिर पर ऑरेंज कैप है और उनके खाते में 521 रन हैं। पंत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के 493 रन और किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल के नाम 471 रन हैं।

3- पंत की ये सेंचुरी आईपीएल इतिहास की 50वीं सेंचुरी है। इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में 100 चौकों का आंकड़ा भी पार कर लिया।

4- पंत ने आईपीएल में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में पंत ने धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 27-27 छक्के हैं।

5- आईपीएल के मौजूदा सीजन का बेस्ट स्कोर भी पंत के नाम हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के शेन वॉटसन के नाम था, जिन्होंने 106 रनों की पारी खेली थी।

6- इस तरह से पंत मौजूदा सीजन में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बने। पंत से पहले इस सीजन में दो सेंचुरी पड़ी थीं, वॉटसन और किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल उनसे पहले सेंचुरी जड़ चुके हैं।

7- पंत सबसे कम उम्र में आईपीएल में सेंचुरी जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सबसे कम उम्र में आईपीएल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है। पांडे ने 19 वर्ष और 253 दिन की उम्र में सेंचुरी जड़ी थी, जबकि पंत की उम्र 22 साल 151 दिन थी।

8- मौजूदा आईपीएल में तीन ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग अटैक के सामने पंत से कम रन बनाए थे।

9- मौजूदा आईपीएल में पंत के नाम सबसे ज्यादा चौके भी हो गए हैं। एक पारी में भी सबसे ज्यादा चौके का रिकॉर्ड पंत के नाम ही हो गया है। पंत ने एक पारी में 15 चौके जड़े, जबकि मौजूदा सीजन में उनके 56 चौके हो चुके हैं।

10- आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले रिषभ पंत सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम था।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up