एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने गुरुवार को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली और रात में ही अपने हनीमून के लिए रवाना हो गए। नेहा धूपिया और अंगद बेदी को बीती रात दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। नेहा ब्लू कलर की ड्रेस और ब्लैक श्रग में नजर आ रही हैं, वहीं अंदर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में काफी कूल लग रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों के फ्लाइट टिकट की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी काफी लंबे समय से बेस्ट फ्रेंड हैं और दोनों ने गुपचुप तरीके से गुरद्वारे में शादी कर ली। दोनों की शादी की खबरों से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड भी हैरान है। आयुष्मान खुराना, सोनाक्षी सिन्हा आदि ने सोशल मीडिया पर शॉकिंग रिएक्शन देते हुए नेहा-अंगद को बधाई दी है।
