फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुए 71वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ट्रांसपेरेंट गाउन दिखी और अभिनेत्री हुमा कुरैशी पैंटसूट में पहुंचीं।
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कही जानें वाली कंगना रनौत ने बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई। पहली बार इस फेस्टिवल का हिस्सा बन रहीं कंगना रनौत इस फेस्टिवल में रेट्रो लुक से कहर बरपाई। धमाकेदार आगाज कर कंगना रनोत ने खुद को अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया।
एक दिन पहले कंगना यहां फैशन डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार की गई ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आईं थीं, तो रेड कार्पेट पर वो बहुत ही खूबसूरत गाउन में नजर आईं।
इस साड़ी के साथ कंगना ने तीनमनिया नेकलेस के रोज-कट डायमंड से बना हुआ ज्वैलरी पहन रखी थी। कंगना की इस फोटो को सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
अब बात करते हैं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के लुक की। 10 मई को वो भी रेड कारपेट का हिस्सा बनीं। इस फेस्टिवल में हुमा गाउन में नहीं बल्कि लाइट पैंटसूट में नजर आई जिसे निखिल थांपी ने डिजाइन किया था।
हुमा का पैंटसूट ब्राउन एंड सिल्वर मिरर वर्क से डिजाइन किया गया था। हुमा ने अपने आउटफिट को सिल्वर नेकलेस से मैच किया था। उनका मेकअप भी न्यूड था।
बता दें, कान्स में हुमा कैरैशी और कंगना एक ही liquor ब्रैंड को रिप्रेजेंट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कान फिल्म फेस्टिवल फिल्म जगत का बेहद प्रतिष्ठित आयोजन माना जाता है। इस फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे शामिल होते हैं। 19 मई तक चलने वाले इस ईवेंट में रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, हुमा कुरैशी, सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल होंगी।