दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो रही है। परास्नातक के लिए 18 मई और एमफिल और पीएचडी के लिए 20 मई से आवेदन पत्र भरे जाएंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार शाम जारी सूचना में बताया कि दाखिले के लिए पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन होगा। सभी तरह के प्रवेश में यहीं प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पंजीकरण से संबंधित सभी जानकारियां दाखिला पोर्टल के बुलेटिन पर दी जाएंगी। दाखिला बुलेटिन उस दिन से डाउनलोड किया जा सकेगा जिस दिन से इनके पंजीकरण शुरू होंगे। दाखिले से संबंधित जानकारी देने के लिए डीयू ओपन डेज का आयोजन 21 से 29 मई तक करेगा।