Apple अगले साल एक ऐसा आईफोन लॉन्च कर सकता है, जिसमें ट्रिपल लैंस कैमरा होगा। ऐसा जानकारी कुछ रिपोर्ट्स में दी गई है। इसके अनुसार, साल 2019 में एप्पल तीन नए आईफोन लॉन्च करेगी। इसमें एक में शानदार कैमरा दिया गया होगा।
एप्पल का यह आईफोन एप्पल x के बाद का फोन होगा। इसके साथ ही कंपनी इसका नाम iPhone X Plus रख सकती है। बताया जा रहा है कि अगले साल के मध्य में ट्रिपल लैंस कैमरे वाले आईफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone X Plus 6पी लैंस डिजाइन के साथ आ सकता है। वहीं, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5x जूम होगा। ट्रिपल लैंस कैमरा सेटअप के साथ iPhone X Plus ग्राहक को 3x ऑपटिकल जूम दे सकती है।
गौरतलब है कि ट्रिपल लैंस कैमरा सेटअप को हाल ही में हुवाई ने अपनी पी 20 प्रो सीरीज में उतारा था। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि बाकी स्मार्टफोन कंपनियां भी जल्द ही ट्रिपल कैमरा अपने स्मार्टफोन्स में दे सकती है