आईपीएल का सबसे अनोखा रनआउट

आईपीएल का सबसे अनोखा रनआउट

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रनों से हराया। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक जिस तरह से रनआउट होकर लौटे, वो देखकर सबके होश उड़ गए। थर्ड अंपायर को भी कई रिप्ले देखना पड़ा और उसके बाद अपना फैसला सुनाया।

केकेआर की पारी का 10वां ओवर था और मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे। नीतीश राणा ने ओवर की पहली गेंद पर बैकवर्ड प्वॉइंट पर हल्के हाथ से शॉट खेला। जेपी डुमिनी तेजी से गेंद पर लपके और नॉन स्ट्राइकर एंड गेंद फेंकी। गेंद हार्दिक पांड्या के हाथ से लगी और फिर स्टंप्स की बेल्स गिर गई। फील्ड अंपायर को एकदम से समझ नहीं आया कि बेल्स हार्दिक पांड्या के हाथ लगने से गिरी या गेंद लगने से।

फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद मांगी। तीसरे अंपायर ने कई फ्रेम में देखा, काफी जूम करके देखा। गेंद जैसे ही स्टंप्स से गुजरी, बेल्स में हल्की सी लाइट जली, इसी आधार पर थर्ड अंपायर ने दिनेश कार्तिक को आउट दे दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up