बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अकसर अपने ड्रेसिंग सेंस और जीरों फिगर को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं और वहीं प्रेग्नेंसी के बाद वापस अपने शेप में आने को लेकर वह खूब लाइमलाइट में रहीं। लेकिन इस बार उनके चर्चा में होने का कारण दूसरा है। हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहुजा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची करीना को उनके पतले होने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, करीना ने रिसेप्शन में ऑलिव ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जिसमें उनकी पतली कमर साफ नजर आ रही है। वैसे तो करीना काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं, लेकिन उनके जरूरत से ज्यादा पतला होने को लेकर उन्हें फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बता दें कि करीना कपूर के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें करीना काफी हॉट नजर आ रही हैं, लेकिन करीना जरूरत से ज्यादा पतली लग रही हैं, जो कि उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। और इसी को देखते हुए फैंस ने उनकी फोटो पर ही उन्हें मोटा होने की सलाह दे डाली। एक यूजर ने करीना की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘आपमें सिर्फ हड्डियां दिख रही हैं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आप ज्यादा खूबसूरत नहीं लग रहीं, थोड़ा सा वजन बढ़ा लो जी’। वैसे ऐसा कम ही देखा गया है कि करीना को उनकी किसी फोटो पर ट्रोल किया जाए या इस तरह के कमेंट आए।