हाथों की साफ तस्वीरें ले सकता है ये ‘दस्ताना’

हाथों की साफ तस्वीरें ले सकता है ये ‘दस्ताना’

वैज्ञानिकों ने पहली बार दस्ताने के आकार वाला एक मैग्नेटिक रेजोनेंस ईमेजिंग ( एमआरआई ) सेंसर विकसित किया है जो हाथों के गतिशील रहने के दौरान उसकी साफ और बेहतर गुणवत्ता वाली तस्वीरें कैद कर सकता है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि हाथों के गतिशील रहने के दौरान यह सेंसर उसकी हड्डियों, कार्टिलेज और मांपेशियों की तस्वीरें ले सकता है।

अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक पारंपरिक तौर पर एमआरआई के लिए मरीजों को हिले-डुले बिना रहना होता है। उनका कहना है कि एमआरआई दस्ताने का यह प्रारूप खिंचाव के कारण बार-बार लगने वाली चोटों का पता लगाने में उपयोगी साबित हो सकता है। कार्पेल टनल सिंड्रोम जैसी चोटों की शिकायत दफ्तर में काम करने वाले लोगों, एथलीट, संगीत वादकों में ज्यादा सुनने को मिलती है। इस स्थिति में हाथ सुन्न हो जाते हैं उनमें दर्द और झनझनाहट होती है। यह अध्ययन नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up