पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास पर मेहंदी संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेहंदी संगीत के कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय की मां पूर्णिमा राय, मौसी निरुपमा, छोटी बहन इति व भाई अपूर्व राय शामिल हुए। वहीं, दूसरी ओर, विवाह की तैयारी में चंद्रिका राय के बड़े भाई विधानचंद्र राय, छोटे भाई अनिल, अशोक व मुन्ना जी लगे रहे। चंद्रिका राय के यहां बुधवार को पहुंचने वालों में प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री आलोक मेहता प्रमुख थे।
