इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा काफी निराश और खफा नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के बाद प्रीति जिंटा की टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग से बहस हो गई थी।
हालांकि इस खबर की अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की है। किंग्स इलेवन पंजाब ने आजतक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोई मैच नहीं जीता है। ये पांचवां मौका था जब राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी। के.एल. राहुल के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 159 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर महज 143 रन बनाए। इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।