PSEB 10th Results 2021: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित करेगा। लेकिन विद्यार्थी आज अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पाएंगे। पंजाब बोर्ड की वेबसाइट Pseb.ac.in पर रिजल्ट कल यानी 9 मई को अपलोड किया जाएगा। रिजल्ट अपलोड होने के बाद ही विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इस बार रिजल्ट मीडिया के सामने नहीं घोषित किया जाएगा। बोर्ड के 40 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।
स्कूली शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कहा है कि बोर्ड की जो पुरानी परंपरा चली आ रही है उसी के अनुसार रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस बारे में चेयरमैन के साथ चर्चा की जाएगी।
10वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1:15 बजे की शिफ्ट में हुई थी। इस परीक्षा में 4.5 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की थी।
पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया था।
पिछले साल की बात करें तो 2017 में इस पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 57.50 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे।
आधिकारिक वेबसाइट पर यूं करें चेक
स्टेप 1- Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
स्टेप 2- Punjab Board Class 10 result link पर क्लिक करें
स्टेप 3- अपना रोल नंबर समेत सभी मांगी गई डिटेल्स डालें। सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
23 अप्रैल को आया था 12वीं का रिजल्ट
पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया था। पंजाब बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजों में लुधियाना के छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल किया। ऐकडेमिक कैटिगरी में पूजा जोशी (98 फीसदी) और विवेक राजपूत (97.55 फीसदी) ने क्रमश: पहली और दूसरी रैंक हासिल की। मुक्तसर साहिब की जसनूर कौर (97.33 फीसदी) ने तीसरी रैंक हासिल की।