स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 100 रुपये की तेजी देखी गई और यह 32,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसकी अहम वजह वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की बढ़ी हुई खरीदारी रही। चांदी भी 100 रुपये मजबूत होकर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
घरेलू बाजार में दाम
दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव 100 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,180 और 32,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। गिन्नी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी तैयार 100 रुपये बढ़कर 40,600 रुपये और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी 820 रुपये सुधरकर 39,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पिछले स्तर पर स्थिर रहा।
इस वजह से भी बढ़ा सोने का दाम
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार शादियों के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ओर से खरीदारी बढ़ी है। साथ ही वैश्विक बाजार के मजबूत रहने का भी घरेलू बाजार पर प्रभाव पड़ा है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.10 फीसदी सुधरकर 1,316.30 डॉलर एवं चांदी 0.09 फीसदी बढ़कर 16.51 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बिकी।