घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 293 अंक की तेजी के साथ 35,208 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 97 अंक की बढ़त के साथ 10,716 अंक पर बंद हुआ। रीयल्टी और ऊर्जा शेयरों में घरेलू निवेशकों की लिवाली से बाजार की तेजी को बल मिला।
छोटे शेयर में भी तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 91 अंकों की तेजी के साथ 16,652 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 100अंकों की तेजी के साथ 18,092 पर बंद हुए।
इन शेयरों ने किया मालामाल
बीएसई के 20 में से 17 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु शेयरों में सबसे अधिक 1.68 फीसदी का फायदा हुआ। तेल और गैस में 1.64 फीसदी और रीयल्टी में 1.51 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जबकि, ऊर्जा 1.47 फीसदी और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं 1.45 फीसदी की तेजी के साथ सबसे अधिक फायदा देने वाले शेयरों में शामिल रहे।
घरेलू निवेशक जमकर कर रहे खरीदारी
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मिले – जुले रुख के बीच निवेशकों ने हाल में गिरावट वाले धातु, ऊर्जा, रीयल्टी कंपनियों तथा बैंक शेयरों में लिवाली की। साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से भी बाजार को गति मिली। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,084.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 1,628.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। अमेरिकी बाजार वाल स्ट्रीट के बढ़त के साथ बंद होने के बावजूद एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।
सेंसेक्स तीन माह की ऊंचाई पर
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,984 अंक पर खुला और 35,260से 34,978अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 35,208 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का तीन महीने का उच्च स्तर है। 1 फरवरी 2021 के बाद सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है। उस समय यह 35,906 अंक पर बंद हुआ था। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 261 अंक नीचे आया था। एनएसई का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,725 से 10,635 अंक के दायरे में रहा। यह अंत में 10,716 अंक पर बंद हुआ।