लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही सोनम की शादी आज यानि मंगलवार को होने जा रही है। मुबंई के बांद्रा स्थित हवेली में सोनम और आनंद सात फेरे लेंगे। आंनद आहूजा दूल्हा बन सोनम को लेने निकल चुके हैं। वहीं वेन्यू पर कपूर परिवार भी मौजूद है। बता दें कि दोनों की शादी सिक्ख रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। वेडिंग इंवाइट के हिसाब से शादी का ड्रेस कोड इंडियन अटायर की रखा गया है। सिर्फ कपूर परिवार ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। इनमें बिग बी, जैकलीन, स्वरा भास्कर, करण जौहर, अंशूला कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर सभी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।
