अगर सीरिया ने इरान को इस्तेमाल करने दी जमीन, तो राष्ट्रपति असद का कर देंगे ‘खात्मा’

अगर सीरिया ने इरान को इस्तेमाल करने दी जमीन, तो राष्ट्रपति असद का कर देंगे ‘खात्मा’

बढ़ते तनाव के बीच इजरायल ने सोमवार को चेतावनी दी कि अगर सीरिया अपनी धरती का इस्तेमाल ईरान को करने देना जारी रखता है तो वह सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का ”खात्मा” कर देगा। इजरायल ईरान को अपना सबसे खतरनाक शत्रु मानता है और उसने उसे परमाणु बम बनाने या सीरिया में स्थायी उपस्थिति दर्ज कराने से रोकने के लिए लगातार प्रतिबद्धता जताई है।

ऊर्जा मंत्री युवल स्टेनित्ज ने एक समाचार पोर्टल को साक्षात्कार में कहा, ”अगर (सीरिया के राष्ट्रपति बशर) असद ईरान को सीरिया की धरती से काम करते रहने देते हैं तो इजरायल उनको खत्म कर देगा और उनका शासन समाप्त कर देगा।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी सहयोगी स्टेनित्ज ने कहा , ” अगर असद सीरिया को हमारे खिलाफ ईरान का अग्रिम मोर्चा बनने देते हैं … हमारे ऊपर सीरिया की धरती से हमला होने देते हैं तो उन्हें जानना चाहिए कि यह उनका खात्मा होगा।

उन्होंने कहा , ”यह अस्वीकार्य है कि असद अपने महल में बैठे रहें और अपनी सरकार चलाते रहें जबकि सीरिया को इजरायल के खिलाफ हमले का ठिकाना बनने दें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up