स्माट्रॉन ने नया 2-इन-1 लैपटॉप लांच किया

स्माट्रॉन ने नया 2-इन-1 लैपटॉप लांच किया

घरेलू ऑरिजिनल इक्विटमेंट मैनुफैक्चरर (ओईएम) स्माट्रॉन ने शुक्रवार को अपनी अगली पीढ़ी का मल्टीफंक्शनल ‘टीबुक फ्लेक्स’ हाइपर-लैपटॉप लांच किया।

यह एक 2-इन-1 लैपटॉप है, जिसके एम3 और आई5 संस्करणों की कीमत क्रमश: 42,99० रुपये और 52,99० रुपये है। यह 13 मई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘टीबुक फ्लेक्स’ बेहद हल्का है तथा इसका कीबोर्ड डिटेचेबल है, जिसे आसानी से निकाला और लगाया जा सकता है। इसके साथ ही इसे 15० डिग्री तक घुमाया भी जा सकता है, जिससे लैपटॉप खड़ा हो जाता है।

इन डिवाइसों में थंडरबोल्ट 3 यूएसबी-टाइप सी पोर्ट है, जिससे यूजर्स 4० जीबीपीएस की गति से डेटा स्थानांतरित कर सकते हैं।

इसका स्क्रीन 12.2 इंच है और यह डब्ल्यूक्यूएक्सजीए डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 256० गुणा 16०० है। इसका मल्टीटल डिस्प्ले अगले और पिछले कैमरों से लैस है। इसमें ड्यूअल माइक, शक्तिशाली स्पीकर्स और फास्ट ड्यूअल बैंड वाईफाई दिया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up