युवराज सिंह अपने क्रिकेटिंग करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उनका बल्ला भी उनसे रूठ गया है। कभी टीम इंडिया के लिए प्वाइंट पर तैनात रहने वाले युवराज सिंह की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है और अब उनके अंदर वो चुस्ती फुर्ती नहीं दिखती, जिसके लिए वो जानें जाते थे। इसका नमूना मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान भी दिखा। युवराज सिंह ने 14 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 14 रन बनाए और रन आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, अगर युवराज थोड़ी फुर्ती दिखाते तो वह रन पूरा कर सकते थे, लेकिन विकेट के बीच उनकी दौड़ यह बता रही थी कि उनपर उम्र पूरी तरह हावी होने लगी है।
पत्नी हेजल कीच की दुआ भी नहीं आई काम
इस बार आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने युवी को दो करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदा था, लेकिन इस सीजन में उन्होंने अभी तक अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। हालत कुछ ऐसी हो गई उन्हें छह मैच बाद टीम मैनेजमेंट ने टीम से बाहर कर दिया था। हालांकि, इंदौर में मुंबई के खिलाफ एक बार उनकी टीम में फिर वापसी हुई। इंदौर में युवी की पत्नी हेजल कीच भी नजर आईं। हेजल ने बाकायदा युवी को मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी। लेकिन युवी मुंबई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। युवी ने मौजूदा सीजन में पंजाब के लिए सात मैच में 12.80 की खराब औसत से महज 64 रन बनाए हैं।