बिहार पुलिस दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार पुलिस दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। सफल अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। रिक्तियों के मुकाबले 20 गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है।

दारोगा के 1717 पदों के लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन निकाला गया था। बहाली की प्रक्रिया बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा की जा रही है। 24 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।

प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए 4 लाख 28 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। 11 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए राज्भर में 708 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। शुक्रवार को आयोग ने प्रारंभिक लिखित परीक्षा की परिणाम जारी कर दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up