हिमाचल प्रदेश में महिला अधिकारी की हत्या के आरोपी होटल मालिक को गुरुवार को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को हिमाचल पुलिस और दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी की गोली मारकर आरोपी कैसे भेष बदलकर फरार था पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है।
पुलिस एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि गोलीकांड अंजाम देने के बाद आरोपी विजय सिंह ने अपना हुलिया बदल लिया था कि जिससे कि पुलिस उसे पहचान न सके। उसे अपनी मूंछे शेव करा लिया था और बल भी कटा लिए थे। पुलिस की टीम ने जब मथुरा में धावा बोला तो वह एक मंदिर के पास बैठा मिला।
शिमला में डीजीपी सीताराम मार्डी ने बताया कि स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपी को हिमाचल लाया जाएगा, यहां उसे पूछताछ की जाएगी और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के अनुसार, महिला अधिकारी को शैल बाला शर्मा गोली मारने बाद आरोपी विजय सिंह जंगल के रास्ते से करीब छह किलोमीटर भागा और फिर सड़क पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद विजय सिंह अपने एक दोस्त को फोन किया और मदद बुलाया। जंगल के रास्ते भागने के दौरान उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया ताकि पुलिस उस तक पहुंच न पाए।
कुछ घंटे बाद उसने अपना फोन स्विच ऑन किया और एक फोन जिससे पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैस कर ली। पुलिस को पता चला कि आरोपी ने शिमला चंडीगढ़ के लिए बस पकड़ी। बस जब कुछ दूर निकल गई तो वह खुश नजर आया और कंडक्टर से दिल्ली के लिए बस के बारे में पूछा। पुलिस ने शिमला के चंडीमंदिर की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जिसमें एक व्यक्ति बस में चढ़ते नजर आ रहा है।
हिमाचल पुलिस को शक हुआ तो उसने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को मामले में एलर्ट कर दिया। लेकिन बाद में उसके फोन की लोकेशन मथुरा रिफाइनरी में मिली जहां से पुलिस ने उसे एक मंदिर के बाहर से धर दबोचा।