एमयू में आयोजित बीएड की परीक्षाएं प्रश्न पत्र लीक होने के बाद स्थगित कर दी गईं। लेकिन, शुक्रवार को परीक्षा देने वाले छात्र उस वक्त सकते में आ गए जब परीक्षा नियंत्रक के लेटर पैड पर एक फर्जी लेटर वायरल होने लगा। चिठ्ठी में लिखा था कि परीक्षा रद्द होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। अफवाहों से बचें। परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होंगी। तय समय पर सेंटर पहुंचे। इससे छात्र परेशान हो गए। छात्रों इधर उधर फोन कर सही स्थिति की जानकाली लेने लगे। कुछ तो सेंटर पर भी पहुंचे।
एमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि लेटर पैड पूरी तरह फर्जी है। शरारती तत्व की पहचान के लिए कमिटी बनाई गई है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि गुरुवार को होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के कारण स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद दूसरी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं। प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में कंट्रोलर ने एफआईआर दर्ज करायी है।