इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में वर्ल्ड चैंपियन अंडर-19 भारतीय टीम के कुछ क्रिकेटरों ने धूम मचा रखी है। कोलकाता नाइडराइडर्स की ओर से शुभमन गिल और शिवम मावी ने काफी प्रभावित किया है। शुभमन ने गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नॉटआउट 57 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
शुभमन ने 36 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से ये रन बनाए थे। वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद पर नॉटआउट 45 रन ठोके। इन दोनों ने मिलकर सीएसके के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद कप्तान कार्तिक ने शुभमन की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘फ्रेंचाइजी को मैं इसका श्रेय देना चाहूंगा कि उन्होंने टीम में इतने अंडर-19 क्रिकेटरों को चुना। ये सभी स्किल्ड खिलाड़ी हैं। शुभमन गिल खास खिलाड़ी है। मैं ज्यादा हाइप नहीं बनाना चाहता, जिससे शुभमन पर एक्स्ट्रा प्रेशर बने। लेकिन आने वाले समय में मैं उसे भारत के लिए काफी मैचों में खेलता हुआ देखता हूं।’