अपनी अदाओं और एक्टिंग से सभी के दिल पर राज करने वाली तृषा कृष्णन आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। तृषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में ही कर दी थी। उनकी पहली फिल्म टॉलीवुड की थी। वे मुख्य रूप से साउथ की फिल्मों में सक्रीय रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उनके काम को काफी पसंद किया गया। सिर्फ टॉलीवुड में ही नहीं बल्कि तृषा ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है। तृषा ने एकमात्र फिल्म खट्टा-मीठा में काम किया था, जिसमें उनके साथ लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आए थे।
तृषा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे सबसे ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रही हैं। उनका पहला अफेयर टॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर विजय के साथ रहा। उस समय विजय शादीशुदा थे। काफी समय तक रिलेश्न में रहने के बाद दोनों अलग हो गए। विजय से अलग होने के बाद तृषा बाहुबली के भल्लालदेव यानि राणा दग्गुबाती के साथ रिलेश्न को लेकर सुर्खियों में आ गईं। लेकिन इनका रिश्ता भी ज्यादा समय तक टिक न सका और दोनों अलग हो गए। इसके बाद अपने भविष्य के बारे में गंभीरता से सोचते हुए उन्होंने एक बिजनेसमैन से सगाई कर ली लेकिन यह भी ज्यादा समय टिक न सका और दोनों के रास्ते अलग हो गए। और तभी से वे सिंगल हैं।