अबु धाबी में रहने भारतीय अनिल वर्गीज की किस्मत ऐसे पलटी की सभी हैरान हो गए। 50 साल के अनिल कुवैत में बतौर एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट काम करते हैं। अनिल ने 1.9 मिलियन डॉलर और 12 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीता है।
खलीजा टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित बिग टिकट मिलियनायर ड्रा के विजेता घोषित किए गए। अनिल अपने बेटे को अपना लकी चार्म मानते हैं क्योंकि टिकट नबंर उनके बेटे की डेट ऑफ बर्थ से मैच कर रहा था। इसमें आठ भारतीयों में विजेता घोषित किया गया है। दूसरे विजेताओं में सभी को 100,000 का इनाम दिया गया है।
वर्गीज पिछले 20 सालों से कुवैत में काम कर रहे हैं। वर्गीज बताते हैं कि मेरा बेटा मेरे लिए लकी चार्म है। मैंने ऑनलाइन टिकट खरीदा और 11197 नबंर को चुना जो मेरे बेटे की डेट ऑफ बर्थ 11/97 से मैच कर रहा था। मैंने बिग टिकट में दूसरी बार किस्मत आजमाई थी, लेकिन मैंने जीतने की कभी नहीं सोची थी।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा केरल में अंडर ग्रेजुएशन कर रहा है।