सेना भर्ती में हंगामा कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज

सेना भर्ती में हंगामा कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज

गाजियाबाद के कमला नेहरूनगर में चल रही सेना भर्ती में शुक्रवार सुबह हंगामा हो गया। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में गौतमबुद्धनगर जिले के युवक भी पहुंचे थे। उनके दस्तावेज की जांच के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के मूल निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।

इस पर सेना ने ऐसे युवाओं को वापस जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर भर्ती स्थल पर हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद सेना के जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे युवाओं को वहां से खदेड़ दिया।

वहीं, कुछ ऐसे युवा भी भर्ती स्थल से बाहर कर दिए गए जो मूल रूप से गौतमबुद्धनगर के रहने वाले थे। सेना अधिकारियों का कहना है चार दिन की भर्ती में बड़े स्तर पर फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र पकड़ में आए हैं। यह युवक दूसरे जनपदों के रहने वाले हैं। मगर प्रमाण पत्र गौतमबुद्धनगर से बनवा लिए गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up