अब पेंशनधारक उमंग ऐप पर देख सकेंगे पासबुक

अब पेंशनधारक उमंग ऐप पर देख सकेंगे पासबुक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के पेंशनधारक अपनी पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये मोबाइल पर ही देख पाएंगे। ईपीएफ की पासबुक की सुविधा पहले से चल रही है।

श्रम मंत्रालय के मुताबिक इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए पेंशनधारक को सबसे पहले अपने मोबाइल पर उमंग एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड करने के बाद उसे एप पर  ‘व्यू पासबुक’ या पासबुक देखिए’ पर क्लिक करना होगा। पासबुक देखने के लिए आपके पास पेंशनधारक नंबर और जन्म तिथि होनी चाहिए। ये सूचना एप में भरने के बाद आपके ईपीएफओ में पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद पेंशनधारक की पूरी जानकारी मोबाइल पर दिखने लगेगी।

इस एप के जरिये पिछली पेंशन की जानकारी के साथ साथ वित्त वर्ष के हिसाब से पासबुक डाउनलोड करने की भी सुविधा होगी। आपको बता दें कि ईपीएफओ इस साल अगस्त से कागज रहित होने की राह पर है। ऐसे में विभाग की कवायद है कि सभी सेवाएं आनलाइन कर दी जाएं।

अभी उमंग एप के जरिये कई कई सेवाएं दी जा रही हैं। सरकार ने पिछले साल उमंग एप की शुरूआत की थी जिसके जरिये विभिन्न सरकारी सेवाएं एक जगह दी जाती हैं। इन सेवाओं में  गैस, आधार, फसल बीमा, ईपीएफ तथा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से जुड़ी तमाम सेवाओं के लिये साझा प्लेटफार्म है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up