गुरुग्राम में भोंडसी थाना पुलिस ने 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर एक नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। युवती ने आरोपियों पर पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता जिला नूंह के गांव घासेड़ा में ईंट भट्टा पर मजदूरी करती है। जो मंगलवार को रात 8 बजे सोहना बस स्टैंड के बाहर अलीगढ़ जाने के लिए बस इंतजार कर रही थी। उसी समय अज्ञात ऑटो चालक ने युवती को गुरुग्राम तक छोड़ देने की बात कहते हुए ऑटो में बैठाया था। लेकिन वह गुरुग्राम मार्ग पर सोहना से करीब 5 किलोमीटर दूर चलने के बाद ऑटो को रायसीना क्रेसर जोन मोड़ मार्ग पर ले गया। जहां ऑटो चालक के 4 साथी पहले से खडे़ हुए थे। जिन्होंने युवती के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया।
उसके बाद युवती को बेहोश हालत में झाड़ियों में पड़ी छोड़कर भाग गए। पीडिता होश में आने पर बुधवार सुबह अपने परिजनों के पास पहुंची और आपबीती बताई। इसके बाद परिजन ने भोंडसी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज कर पीड़िता को गंभीर हालत में गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करा सकी है। जबकि पीड़िता ने एक आरोपी नाम आकाश बताया है।