इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में मौजूदा ऑरेंज कैप दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर रिषभ पंत के नाम है। पंत ने पिछले दो मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने टीम को जीत दिलाई और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा।
29 गेंद पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पंत ने इस पारी के दौरान पांच छक्के और सात चौके जड़े। मैच के बाद पंत ने खुलासा किया कि वो किस तरह से ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मेरे लिए अभी सब अच्छा हो रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी टीम की जीत है। रिटेन्ड प्लेयर होने का कोई एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं है। गेंदबाजों पर अटैक करने के लिए मैं कुछ अलग ट्रिक्स अपना रहा हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम पॉजिटिव हैं क्योंकि हमें मालूम है कि एक और हार हमें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। हर मैच को खेलने का हमारा एक ही मकसद है और वो जीत है।’ बारिश के चलते मैच शुरू होने में काफी देरी हो गई थी, जिसके बाद मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया था। बाद में इसे कम करके 17.1 ओवर कर दिया गया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने 17.1 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स को संशोधित लक्ष्य 12 ओवर में 151 रनों का मिला। राजस्थान रॉयल्स 12 ओवर में 146 रन बना सके। जोस बटलर ने 26 गेंद पर 67 रनों की पारी खेली।