बेहतर उपचार के लिए रिम्स से एम्स भेजे गए लालू यादव को पुन: एम्स से रिम्स भेज दिया गया। मंगलवार की सुबह उन्हें सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में सीटीवीएस फ्लोर पर स्थित कार्डियोलॉजी विभाग के कमरा संख्या तीन में भर्ती किया गया। औषधि रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ उमेश प्रसाद ने मंगलवा को उनकी चिकित्सकीय जांच की। उनके किडनी की जांच (रिनल फंग्शन टेस्ट) के साथ साथ अन्य जांच के नमूने दिए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सीरम क्रिएटनीन 1.4 था। ब्लड प्रेशर 120/70 है, जबकि शुगर लेवल 180 पाया गया है।
रिम्स प्रबंधन ने शुगर कंट्रोल करने के लिए एम्स में दी जा रही इंसुलिन भी बदल दिया है। पहले उन्हें नूवोमिक्स दी जा रही थी, जिसे बदलकर अब राईजोडेग दिया जा रहा है। डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि यह श्रेष्ठ इंसुलिन है, जो न सिर्फ शुगर कंट्रोल करता है, बल्कि किडनी पर भी इसका असर न के बराबर होता है। एम्स से लौटने के बाद उनका शुगर लेवल 216 था। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार उनके पखाने के रास्ते का घाव भी सूख रहा है। लालू यादव की चिकित्सकीय देखरेख के लिए रिम्स अघीक्षक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम में मेडिसिन के यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद, सर्जरी एचओडी डॉ आरजी बाखला, न्यूरो सर्जरी एचओडी डॉ अनिल कुमार, आई एचओडी डॉ वीबी सिन्हा, कॉडियोलॉजी के डॉ प्रकाश कुमार और यूरोलॉजी के डॉ अरशद जमाल शामिल हैं। हालांकि, लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर डॉ जमाल को टीम में शामिल किए जाने पर आपत्ति की है।
सुरक्षा चाक चौबंद, छह सीसीटीवी से निगरानी
प्रशासन ने लालू यादव की सुरक्षा को लेकर सुपरस्पेशलिटी डिपार्टमेंट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। उनकी निगरानी के लिए लालू यादव के कमरे के गेट से लेकर बाहर तक छह सीसीटीवी लगाए गए हैं। जबकि, यहां पहले से ही सीसीटीवी लगे हुए थे। यही नहीं, चारों तरफ से पांच जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। रिम्स प्रबंधन ने भी जेल मैनुअल के आधार पर गाइडलाइन जारी किया है। जिसके अनुसार जेल प्रबंधन के निर्देश पर जो भी व्यक्ति उनके मिलने आएंगे उनका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। अधीक्षक के हस्ताक्षर से दस पास निर्गत किए गए हैं, उसको दिखाने के बाद ही कोई व्यक्ति मुलाकात कर सकता है।
खाने में मिला रोटी, परवल और कद्दू की सब्जी
लालू यादव को बुधवार को नाश्ते में एक सेव, अनार दाना और तरबूज दिया गया। खाने में रोटी, परवल की सब्जी, कद्दू की सब्जी, सलाद और दही दी गई। मांसाहार की मनाही की गई है। डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर रिम्स की डायटीशियन मीनाक्षी ने उनका डायट चार्ट तैयार किया है। जिसके अनुसार उन्हें 500 मिली डबल टोंड दूध, 150 ग्राम पकी हुए खिचड़ी, दलिया, ब्रेड (कच्चा आटा 25 ग्राम), 250 ग्राम अंकुरित चना, 100 ग्राम मौसमी फल, तीन चार बिस्किट, दो इडली, एक कटोरी पोहा या उपमा दिया जाएगा।
मोदी वाला तकिया पसंद नहीं
लालू यादव के लिए सोमवार को एक समर्थक दो तकिया लेकर आया। सुरक्षा जांच के लिए उसे लालू यादव के पास भेजा भी गया। लेकिन महज 10 मिनट में ही वह व्यक्ति वापस आ गया। बोला यह तकिया उन्हें पसंद नहीं है। यह मोदी वाला तकिया है। वह गरीबों के नेता हैं, उन्हें गरीबों वाली तकिया (सेमल की रूई का) चाहिए।
लालू को क्या है बीमारी
किडनी की खराबी, ग्लूकोमा, शुगर, मलद्वार में घाव, हार्ट का वॉल्व बदला जा चुका है।