उत्तराखंड में चीन की सीमा से लगे पिथौरागढ़ जिले में हादसा हुआ है। थल-मुनस्यारी मार्ग पर बनिक के पास आईटीबीपी की बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो आईटीबीपी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को मुनस्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी से पिथौरागढ़ जा रही आईटीबीपी की बस बनिक के पास गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बस में सवार 4 में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मुनस्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। बस 100 मीटर खाई में ऊपरी बैंड से खाई में गिरते हुए नीचे की सड़क पर आ गिरी। प्रशासन ने घटना की सूचना आईटीबीपी के अधिकारियों को भी दे दी गई है।