स्टटगार्ट ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद भी रोमानिया की सिमोना हालेप ने सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डबल्यूटीए) रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। स्टटगार्ट ओपन का खिताब जीतने वाली कैरोलिना प्लिस्कोवा जीत के बाद भी रैंकिंग में सुधार नहीं कर पाई हैं और छठे स्थान पर कायम हैं। इस बार की रैंकिंग में शीर्ष-10 में बदलाव नहीं हुआ है। दूसरे स्थान पर डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी, स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा तीसरे, यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना चौथे स्थान पर बनी हुई हैं।
पांचवें स्थान पर लातविया की येलेना ओस्टापेंको हैं। फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को सातवां स्थान मिला है। अमेरिका की वीनस विलियम्स और सोलाने स्टीफंस क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं तो वहीं चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को 10वां स्थान मिला है। पूर्व नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर को हालांकि एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 11वें स्थान पर आ गई हैं। उन्होंने हमवतन जूलिया जॉर्ज को अपदस्थ करते हुए 12वें स्थान पर पहुंचा दिया है।