इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना डेब्यू आईपीए मैच खेला। एनगिडी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया। चार ओवर में 26 रन देकर एनगिडी ने एक विकेट लिया, लेकिन वो एक विकेट दिल्ली डेयरडेविल्स के कम से कम चार विकेट के बराबर था।
एनगिडी ने इस मैच में रिषभ पंत को आउट किया, जिन्होंने 45 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली और एक समय सीएसके को काफी मुश्किल में डाल दिया था। वीरेंद्र सहवाग ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक ट्वीट किया है। दोनों के सरनेम लुंगी और पंत (इंग्लिश में पढ़ें तो पैंट) हैं और इसी को लेकर वीरू ने ट्वीट किया।
पंत ने एनगिडी की तीन गेंदों का सामना किया और इस दौरान एक चौका भी जड़ा। एनगिडी की पहली गेंद को पंत ने चौके के लिए भेजा और दूसरी पर कोई रन नहीं बना सके। तीसरी गेंद पर एनगिडी ने उन्हें रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया। इस तरह से इन दोनों के बीच पहला मुकाबला लुंगी ने जीत लिया।