जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार सुबह दो बच्चों को आदमखोर कुत्तों के झुंड ने नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया. पहली घटना सुबह छह बजे थाना क्षेत्र के टिकरिया गाँव में हुई. गाँव के कैलाश नाथ की 11 साल की बेटी शामली को बाग जाते समय कुत्तों ने नोच डाला. शोर सुनकर लोग दौड़े तब कुत्ते भागे. थोड़ी देर बाद ही शामली ने दम तोड़ दिया.
दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गुरपलिया गाँव में हुई. मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे आबिद अली का बारह साल का बेटा खालिद आम की बाग जा रहा था. इसी दौरान आदमखोर कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया. खालिद चिल्लाया तो गाँव के लोग दौड़े लेकिन तब तक खालिद की मौत हो चुकी थी.
बताते चलें कि इससे पूर्व जनवरी में इसी गाँव के मोबीन के बारह साल के बेटे रहीम को कुत्तों ने नोच कर मौत के घाट उतार दिया था. चार माह में खैराबाद थाना क्षेत्र में चौदह बच्चों को आदमखोर कुत्ते मौत के घाट उतार चुके हैं और एक सैकड़ा को घायल कर चुके हैं.