मैच हारने के बाद निकला कोहली का गुस्सा

मैच हारने के बाद निकला कोहली का गुस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने होमग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली काफी निराश नजर आए और उन्होंने पूरी टीम पर अपना गुस्सा जाहिर भी किया। प्रेजेंटेशन के समय विराट ने साफतौर पर कहा कि उनकी टीम जीत की हकदार थी ही नहीं।

विराट ने मैच के बाद कहा, ‘इस पिच पर हम जब भी बल्लेबाजी करते हैं ये हमारे लिए सरप्राइज लेकर आती है। मुझे लगा था कि 175 अच्छा टारगेट है। अगर हम इस तरह से फील्डिंग करते हैं तो हमें जीतने का कोई हक नहीं। आगे जाने के साथ हमें इन कमियों को सुधारना होगा। जिस तरह से हमने फील्डिंग की हम जीत के हकदार थे ही नहीं।’

विराट ने आगे कहा, ‘मैं किसी एक बात को पिन प्वॉइंट नहीं कर सकता हूं। अब हमें सात में से छह मैच जीतने होंगे क्वॉलिफाई करने के लिए। हमें अब हर मैच को सेमीफाइनल की तरह खेलना होगा। साथी खिलाड़ियों को इस बात को समझकर आगे खेलना होगा और मुझे उम्मीद है कि वो इसे समझेंगे।’ विराट ने नॉटआउट 68 रन बनाए लेकिन उनकी पारी बेकार ही गई, उनकी इस इनिंग पर क्रिस लिन की नॉटआउट 62 रनों की पारी भारी पड़ गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up