बॉलीवुड मसाला

बॉलीवुड मसाला

बॉलीवुड के चॉकलेटी हिरो रणबीर कपूर और नटखट एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बीच लिंकअप की खबरें जोर पकड़ने वाली थी की आलिया ने सामने आकर इस अफवाह से पर्दा उठा दिया। जी हां सोशल मीडिया पर यह अफवाहें फैलाई जा रही थी कि आलिया और रणवीर एक दुसरे को पंसद करते हैं। इनके बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में उड़ रही इन अफवाहों पर हाल ही में आलिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर रणबीर कपूर और क्यूट एक्ट्रैस आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाले हैं। ये दोनों ही ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ काम करते नज़र आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के दौराम दोनों ही एक साथ अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए हैं। जिससे लोगों का मानना था कि रणबीर कपूर पहले दीपिका पादुकोण और बाद में कैटरीना कैफ से ब्रेकअप करने के बाद आलिया भट्ट से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं।

लेकिन आलिया से रणबीर के साथ काम करने को लेकर  पूछा गया तो आलिया ने कहा कि, मै हमेशा ही रणबीर के साथ काम करना चाहती थी। क्योंकि रणबीर काम के दौरान जिस तरह किरदार में डूब जाते हैं, वह काफी बेहतरीन है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up