उत्तराखंड में मचेगा ‘टोटल धमाल’

उत्तराखंड में मचेगा ‘टोटल धमाल’

केदारनाथ, बत्ती गुल मीटर चालू और स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 के बाद फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग उत्तराखंड में होने जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकार उत्तराखंड पहुंचेंगे। 15 दिन तक मारूति इंटरनेशल मुबई की फिल्म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग जिम कार्बेट पार्क और ऋषिकेश के आसपास होगी। उत्तराखंड सरकार ने फिल्म शूटिंग के लिए इजाजत दे दी है।

उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने बताया है कि एक मई से 15 मई 2021 तक उत्तराखंड में शूटिंग के लिए हिन्दी फिल्म ‘टोटल धमाल’ को अनुमति पत्र जारी कर दिया गया है। फिल्म के निर्माता इन्द्र कुमार की ओर से फिल्म की शूटिंग के लिए सरकार से अनुमति मांगी गयी थी। इसके बाद सरकार ने फिल्म शूटिंग की इजाजत दे दी है। मारूति इंटरनेशल के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वार्सी, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित प्रमुख कलाकार हैं। कुमार ने बताया कि मारूति इंटरनेशल द्वारा इससे पूर्व कई हिट फिल्मों का निर्माण किया गया है।

शूटिंग शुल्क में छूट दी जा रही

उत्तराखण्ड में हिन्दी फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग जिम कार्बेट, सीताबनी वन क्षेत्रों के आसपास एवं ऋषिकेश में फूलचट्टी, नीलकंठ रोड के आस-पास करानी प्रस्तावित है। राज्य सरकार ने हाल ही में फिल्म नीति में संशोधन करते हुए राज्य में निर्माण होने वाली फिल्मों से शूटिंग शुल्क समाप्त कर दिया था। इससे आकर्षित होकर कई बड़े बैनर की फिल्में राज्य में फिल्मों की शूटिंग हेतु आ रहे हैं। हाल ही में केदारनाथ, बत्ती गुल मीटर चालू और स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 बड़े बैनर की फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में विभिन्न लोकेशन पर हुई है।

मारूति इंटरनेशनल की फिल्में 

मोहब्बत, कसम, दिल, बेटा, राजा, मान, रिश्ते, मस्ती, प्यारे मोहन, धमाल, डैडी कूल, डबल धमाल, ग्रेंड मस्ती, सुपर नानी और ग्रेट गेंरड मस्ती आदि फिल्में प्रमुख है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up