बद्री विशाल के जयकारों के साथ सोमवार को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालु दर्शनों को उमड़ पड़े। दोपहर 12 बजे तक 10 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। मंदिर के बाहर एक किमी लंबी लाइन लगी हुई। भगवान बदरीविशाल अब ग्रीष्मकाल में श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट आज (सोमवार) सुबह श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। तड़के सवा तीन बजे से मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। सोमवार तड़के ब्रह्ममुहूर्त में चार बजकर 29 मिनट पर श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही श्री जय बदरी विशाल के जयकारे गूंज उठे।
देर रात से ही हजारों श्रद्धालु मंदिर के कपाट खुलने के इंतजार में कतार मे खड़े थे। कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ जयकारे लगाए और दर्शनों को आगे बढ़ने लगे। भगवान बदरीनाथ के दर्शन करते ही श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था से भावविभोर हो गए।
भगवान के दर्शन मात्र से ही उनका जीवन सफल हो गया। श्रद्धालु मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर रहे हैं। इस दौरान माणा गांव की महिलाओं ने लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। वहीं गढ़वाल स्काउट के बैंड की धुनें गूंजती रहीं।
इस मौके सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट बदरीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद शर्मा, सीईओ बीडी शर्मा, धर्माधिकारी मोहन चंद उनियाल, किशोर पंवार आदि मौजूद रहे।