ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2021 का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट सुबह 10 बजे के बाद सीबीएसई के जेईई की वेबसाइट www.jeemainresult.ac.in पर देखा जा सकता है।
जेईई मेन में बेहतर अंक लाने वाले दो लाख 24 हजार अभ्यथी जेईई एडवांस के लिए चयनित होंगे। यही दो लाख 24 हजार अभ्यर्थी जेईई एडवांस देंगे। ज्ञात हो कि जेईई मेन में देश भर से एक करोड़ के लगभग परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बिहार से 53 हजार 700 अभ्यर्थी जेईई मेन में शामिल हुए थे। जेईई मेन की ऑफ लाइन आठ अप्रैल को और ऑनलाइन 15 और 16 अप्रैल को ली गई थी। 24 से 27 अप्रैल तक ओएमआर पर आपत्ति मांगी गयी थी।
सीबीएसई की मानें तो इस बार ऑल इंडिया रैंक 31 मई को जारी होगा। ऑल इंडिया रैक के बाद सभी अभ्यर्थी को स्कोर कार्ड दिये जायेंगे। जेईई मेन में शामिल सभी अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड दिये जायेंगे। ऑल इंडिया रैंक के आधार पर सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू होगा।
दो से जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन का रिजल्ट घोषित के बाद दो मई से जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन सात मई तक चलेगा। आठ मई तक अभ्यर्थी फीस जमा कर सकेंगे। 20 मई को जेईई एडवांस लिया जाएगा।