उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल ( UP board Class 10th) और इंटरमीडिएट ( UP board Class 10th) का रिजल्ट घोषित हो गया है। स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हाई स्कूल में अंजली वर्मा ने 96.33 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। वहीं इंटर में रजनीश शुक्ला ने टॉप किया है। हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटर में 72.43 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बोर्ड के अधिकारियों ने इतिहास रचते हुए रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर दिए हैं। इस साल कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 29,81,327 और 36,55,691 छात्र कक्षा 10 की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे। 11 लाख ने परीक्षा छोड़ दी थी।